पंजाब पुलिस ने खन्ना में गगनदीप सिंह के घर से उसके भाई को एक लेपटॉप, मोबाइल और कैश समेत हिरासत में लिया है. पंजाब के डीजीपी ने ब्लास्ट केस में खुलासा किया है कि ब्लास्ट में शामिल गगनदीप ड्रग्स केस में आरोपी था और जेल में खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. इस मामले में दूसरी बड़ी खबर ये है कि गगनदीप के दो सहयोगी सुखविंदर और रंजीत चीता को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. स्थानीय अदालत ने दोनों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. लुधियाना धमाके के तार पाकिस्तान से मिले हैं. ब्लास्ट में शामिल गगनदीप ड्रग्स केस में आरोपी था और जेल में खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. देखिए.
Punjab Police has taken the Gagandeep's brother into custody with his mobile, laptop and cash. DGP of Punjab revealed that Gagandeep, who was involved in the blast, was an accused in the drugs case and was associated with Khalistani network in jail. Watch.