पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है. धमाके की आवाज़ सुनकर लोग सकते में आ गए थे. वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई. ये धमाका छह मजिला इमारत में दूसरी मंजिल पर हुआ है. धमाके से पूरी बिल्डिंग दहल गई है. माना जा रहा है कि ये ब्लास्ट एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है. जिसकी मंशा डर और दहशत फैलाना है. राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लुधियाना के लिए रवाना होंगे. इस पूरे मामले पर उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, जिसके चलते देश विरोधी ताकतें ऐसी हरकतें कर रही हैं. देखें
Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi has promised action against the guilty after a blast rocked the Ludhiana Court complex. He said, "The guilty will not be spared." He also said there could be anti-national elements behind the incident.