पंजाब के मोहाली में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इसमें 7 से 8 लोगों के झुलसने की खबर है. मौके पर 24 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. इस घटना में 7 लोग झुलस गए.
A massive fire was reported at a chemical factory in Punjab's Mohali on Wednesday, leaving several with severe burn injuries.