पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे के क़रीब फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया. जानकारी यह भी है कि पायलट अभिनव जेट से बाहर निकल गए थे, उनकी तलाश की जा रही है. मौके पर प्रशासन और सेना के आला अफसर पहुंच गए हैं, लेकिन अभी पायलट अभिनव नहीं मिल पाए हैं. उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. देखें वीडियो.
A MiG-21 aircraft of the Indian Air Force crashed in the wee hours of Friday near Moga in Punjab, officials said. The pilot of the MiG-21 reportedly ejected the aircraft before the crash. The incident took place around 1 am on Friday when the Mig-21 of the IAF crashed at Langiana Khurd village of Baghapurana in Moga. Watch the video.