सिद्धू मूसेवाला के गाने 'बंबिहा बोले' के पीछे एक गैंग्स्टर का एक पूरा सीक्रेट छुपा है. आपको बता दें कि 'बंबिहा बोले' गाने ने ग्लोबल YouTube म्यूजिक चार्ट के टॉप 5 में जगह बनाई थी. बैक-टू-बैक चार्टबस्टर्स देने वाले मूसेवाला का 'बंबिहा बोले' गाना 2020 में आया और ये गाना बंबिहा गिरोह का पूरा महिमामंडन करने के लिए जाना जाता है. दविंदर बंबिहा तो 2016 में 26 साल की उम्र में मारा गया था, लेकिन उसका गैंग आज भी आर्मीनिया से चल रहा है और बंबिहा गैंग गौरव उर्फ लक्की पटियाल चला रहा है. देखें ये रिपोर्ट.