पंजाब में किसान आंदोलन तेज हो गया है. सीएम भगवंत मान के साथ किसानी मांगों पर हुई बैठक में समाधान न निकलने से नाराज किसानों ने फाजिल्का में दो विधायकों के घरों का घेराव किया. किसान नेता रवनीत बराड़ (कादियां यूनियन), राजेवाल यूनियन और लखोवाल यूनियन के किसान विधायक कुलवंत सिंह के आवास के बाहर धरना दे रहे हैं. देखें.