पंजाब पुलिस ने पंजाब कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैरा को गिरफ्तार कर लिया है. सुबह हुई इस कार्रवाई से पंजाब की सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने सरकार पर बदलाखोरी की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. इस मामले में कांग्रेस शाम को राज्यपाल से भी मुलाकात करेगी। कांग्रेस इस मामले में खैरा के साथ खड़ी हो गई है.