पंजाब की जेलों में गैंगवार हो रहा है, एक गैंग शूटर्स दूसरे पर हमला कर रहे हैं. तरनतारन जेल में पिछले रविवार को दो लॉरेंस गैंग ने जग्गू गैंग के दो शूटर्स की हत्या कर दी. अब उसका वीडियो आ गया है. लॉरेन्स गैंग के बदमाशों ने जेल में मोबाइल से वीडियो शूट किया. सवाल ये है कि अपराधियों को जेल में सुविधाएं कौन उपलब्ध करवा रहा है?