चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रोटेस्ट किया. इसके लिए पुलिस ने भी अच्छा खासा इंतजाम कर रखा था लेकिन ये हैरान करने वाली ही बात थी कि इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने महज दो दर्जन लोग पहुंचे. आम आदमी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी इस विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ा इंतजाम किया था. जब प्रदर्शनकारी नेता से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ कुछ ही लोग हैं, पंजाब के किसान तो अभी आये ही नहीं. आप नेता ने कहा कि कुछ लोगों को पुलिस अपनी गाड़ी में उठाकर ले गयी. ये विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार के खिलाफ किया जा रहा था. देखें चंडीगढ़ से सतेंदर चौहान की ये रिपोर्ट.