पंजाब की दो लोकसभा सीटों के नतीजे सबको चौंका रहे हैं. फरीदकोट (Faridkot) से इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह जीत गया है, वहीं खडूर साहिब (Khadoor Sahib) लोकसभा से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल भी जीत गया है.