पंजाब की सियासत में भूचाल आया हुआ है. कभी सिद्धू के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबर आती है तो कभी कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस छोड़ने की बात कर रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर खूब मौज ले रहे हैं. सिद्धू के वीडियो शेयर हो रहे हैं तो राहुल गांधी के भी खूब मीम बनाए जा रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू का खेल खराब कर दिया. सिद्धू सीएम नहीं बन पाए तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अब सोशल मीडिया पर सिद्धू का इस्तीफा छा गया है. सोशल मीडिया पर सिद्धू के पुराने वीडियो वायरल होने लगे. सिद्धू की छह लाइन की शायरी वायरल हुई, जिसमें वो एक ही शेर अलग-अलग नेताओं के ऊपर चिपकाते रहे हैं. देखें ये वीडियो.