पंजाब (Punjab) में लंबे वक्त से जारी सियासी उठापटक के बीच सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री बने हैं. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस (Congress) पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए चन्नी के नाम पर मुहर लगाई. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने दलित चेहरे पर दांव खेलकर एक साथ कई सारे निशाने लगाने की कोशिश की है. पंजाब का पदभार संभालने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस आलाकमान का शुक्रियादा किया. साथ ही सीएम चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ खड़ी है. इतनी ही नहीं चन्नी ने किसानों के लिए अहम घोषणा भी की है. देखिए.
Chief Minister of Punjab, Charanjit Singh Channi said, "I am an aam aadmi who was unknown. I did not even have a roof over my head. My mother made a mudhouse for us to live in." CM Channi thanks Congress top leadership for appointing him as CM. During his first press conference, Charanjit Singh Channi also made a big announcement for farmers of Punjab. Watch this video.