पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पूरी पंजाबी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. अभी सिद्धू की मौत के जख्म भरे भी नहीं है और एक पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला हुआ है. ये घटना शनिवार शाम की है. अल्फाज को फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में लाया गया है. रैपर हनी सिंह ने सिंगर अल्फाज की फोटो को शेयर कर यह दुखभरी खबर दी. देखें ये वीडियो.
The murder of Punjabi singer Sidhu Moosewala shook the entire Punjabi industry. Due to his departure, there was a wave of mourning in the music industry. The wounds of Sidhu's death are yet to be healed and there has been a deadly attack on a Punjabi singer. This incident happened on Saturday evening. Alfaz has been brought to Fortis Hospital Mohali. Rapper Honey Singh gave this sad news by sharing the photo of singer Alfaz. Watch this video.