फरीदकोट गोलीकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरीदकोट में हुए सनसनीखेज़ मर्डर की, जिस शख्स का कत्ल हुआ और जिस तरह से कत्ल हुआ उसने पंजाब पुलिस को ही सवालों के दायरे में लाकर खड़ा कर दिया. कत्ल की तस्वीरें सीसीटीवी के जरिए सामने भी आ चुकी हैं और अब तो ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस मर्डर से उठने वाले सवालों में ही पुलिस के रुतबे की असली तस्वीर छुपी हुई है. देखें पंजाब बुलेटिन में पूरी खबर.