पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर को खोलने की कार्रवाई की. रात के अंधेरे में किसानों के टेंट और शेड बुलडोजर से तोड़े गए. 700 से अधिक किसान हिरासत में लिए गए, जिनमें प्रमुख नेता सरवन पंधेर और जगजीत डल्लेवाल भी शामिल हैं. हरियाणा की ओर से लगी बैरिकेडिंग भी हटाई जा रही है. VIDEO