कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम की कुर्सी खाली कर दी है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के लिए उनके कारतूस अभी खाली नहीं हुए हैं. आजतक से विस्फोटक इंटरव्यू में कैप्टन ने अपने इरादे जाहिर कर दिए. ये बता दिया कि सिद्धू के मामले में वो खुलकर खेलने वाले हैं. कैप्टन को सीएम की कुर्सी छोड़ना कबूल है, लेकिन सिद्धू को बख्शना कतई कबूल नहीं. ये कांग्रेस पार्टी के घरेलू झगड़े का वो ट्रेलर है जिसकी पूरी पिक्चर आने वाले दिनों में आपको दिखती रहेगी और कांग्रेस पार्टी को कुरदेती और कचोटती रहेगी. बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस अब क्या करेगी? कैप्टन झूकेंगें नहीं, सिद्धू को छोड़ेंगे नहीं, दो बड़े नेताओ के सिर टकाराएंगे तो लहूलुहान पार्टी ही होगी.