पंजाब में 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी ने बड़ी बाजी मारी है. अब तैयारी है दिल्ली के बाद एक और राज्य में ताजपोशी की और इस ताजपोशी के जरिए आम आदमी पार्टी ऐसी मिसाल पेश करना चाहती है, जिसका संदेश पूरे देश में पहुंचे. पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत को अरविंद केजरीवाल ने इंकलाब बताया और अब उसी अंदाज में AAP पंजाब सरकार को चलाने की तैयारी कर रही है. आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान शनिवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने पहुंचे. भगवंत मान ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं, ताजपोशी की तारीख भी तय है. 16 मार्च को 16 मंत्रियों के साथ भगवंत मान शपथ लेंगे. सूत्रों के अनुसार, ये समारोह भगत सिंह के गांव में होगा. देखें ये वीडियो.