मंगलवार को पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक अजीब नजारा देखने को मिला जहां सीएम आवास के सामने खिलाड़ी अर्धनग्न हालत में बैठे दिखे. ये पंजाब के पैरा एथलीट खिलाड़ी थे जो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के सामने बैठे थे. इस प्रदर्शन में शामिल खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं लेकिन बेरोजगार हैं. रोजगारी की मार में पिसते हुए इन खिलाड़ियों का धैर्य जबाव दे चुका है. अब वे पंजाब के मुख्यमंत्री के घर के सामने पहुंच गए. अपनी मांगों को मनवाने के लिए उन्होंने प्रतियोगिताओं में जीते गए मेडल और ट्रॉफी सड़क पर रख दिए और अपनी शर्ट उतार दीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.