भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम के पद की शपथ ली. उन्हें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. भगवंत मान पंजाब के 17वें सीएम बन गए हैं. आजतक भगवंत मान के गांव पहुंचा जहां वे स्कूल में पढ़ाई करते थे. उनका स्कूल गवर्नमेंट प्राइमरी स्मार्ट स्कूल सतोज था. भगवंत मान के पंजाब सीएम बनने पर उनके स्कूल के टीचर्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं. देखें ये वीडियो.