आखिर ये अल्फाज़ कौन है और वो कौन सा गाना है जिसने अल्फाज़ को गुमनामी के अंधेरे से निकालकर अचानक शोहरत की बुलंदी तक पहुंचा दिया. बताया जा रहा है कि हनी सिंह के साथ अल्फाज ने कम से कम 14 गानों में काम किया है. 14 साल से गाने लिखना शुरू करने वाले अल्फाज अब तक 25 सौ से ज़्यादा गाने लिख चुके हैं.