सुधीर सूरी की मौत के विरोध में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. अमृतसर में कई लोगों ने रेलवे लाइन पर प्रदर्शन किया. जहां कई प्रदर्शनकारी पटरी पर बैठ गए. इस बीच पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. पंजाब ने पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने आप सरकार पर निशाना साधा है. जिसमें कहा है कि पंजाब एक बार फिर 80 के दशक की ओर बढ़ रहा है. वहीं लुधियाना में खालिस्तान का पुतला फूंका गया है.
A Shivsena leader Sudhir Suri is shot dead in Amritsar, Punjab. It is being told that he was doing protest against something and meanwhile some people shot him. Watch the full video.