पंजाब के संगरूर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा होने से बच गया. यहां शादी समारोह से वापस आ रही गाडियों में अचानक आग लग गई. गनीमत ये रही कि जैसे ही गाड़ी में आग लगी, उसी वक्त गाड़ी में सवार लोग बाहर निकल गए. पुलिस के अनुसार गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. इस वीडियो में देखें कैसे धूं-धूं कर अचानक जलने लगी कार.
A car catches fire in Punjab's Sangrur. Fortunately, no causalities were reported in the accident. According to the police, the car caught fire due to short circuit in the vehicle. Watch the video.