पंजाब के संगरूर के एक गांव में कोरोना ने बहुत कहर मचाया. एक परिवार से उनका चिराग छीन लिया. घर के इकलौते कमाने वाले बेटे बलविंदर सिंह की मौत कोरोना से हुई और पीछे रह गए बूढ़े मां बाप, बीवी और एक छोटी बच्ची. सही इलाज ना मिल पाने की वजह से बलविंदर की मौत हो गयी. अब उनकी पत्नी को सरकार और प्रशासन से सिर्फ एक नौकरी की आस है. देखें सतेंदर चौहान की ये रिपोर्ट.