सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है, लेकिन उनसे जुड़े कई दावे किए जा रहे हैं. पुलिस और मूसेवाले के पिता का साफ कहना था कि मूसेवाला से जुड़ी झूठी खबरों से सावधान रहें, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मूसेवाला और एक लड़की की फोटो खूब वायरल हो रही है. जिसमें दोनों साथ दिख रहे हैं. दावा है कि तस्वीर में दिख रही लड़की मूसेवाला की मंगेतर है. बताया जा रहा है कि 2 साल पहले दोनों की सगाई हुई थी और जल्द ही नवंबर में शादी भी होने वाली थी. तो क्या है इस वायरल तस्वीर का सच जानें इस वीडियो में.