Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला मर्डर केस में लगातार खुलासे हो रहे हैं. अब आजतक के पास एक ऐसा सबूत आया है जो इस मर्डर केस की परतें खोल देने वाला है. आजतक इस वक्त बड़ा खुलासा कर रहा है. ये खुलासा है उस बातचीत का जो तिहाड में बंद लारेंस बिश्नाई और एक कॉलर के बीच हुई है. क़ॉलर फोन पर साफ-साफ बता रहा है कि मूसेवाला को मार दिया गया है. रिकॉर्डिंग में साफ सुना जा सकता है कि दो लोग मूसेवाला के मर्डर की बात कर रहे हैं और उसके मर्डर की बधाई दे रहे हैं. सुनिए इस रिकॉर्डिंग को.