पंजाब के अमृतसर ज़िले के अटारी इलाके में मौजूद गांव चिचा भकाना की इस पुरानी हवेली को अब हर कोई जानता है. वजह ये है कि इसी हवेली में सिद्धू मूसेवाला के दोनों कातिलों मनप्रीत मन्नू और जगरूपा ने शरण ले रखी थी और इसी हवेली में दोनों को पुलिस ने एक एनकाउंटर ढेर कर दिया. इस हवेली से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरहद बमुश्किल 8 से 10 किलोमीटर दूर है अब सवाल ये है कि आख़िर मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा ने अटारी के इस गांव में मौजूद इस हवेली को ही अपने ठिकाने के तौर पर क्यों चुना? क्या ये महज़ एक इतेफाक था? या फिर इसके पीछे भी कोई प्लानिंग थी? देखें वीडियो.