Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला के कत्ल के बाद ये पहली बातचीत थी, जिसमें फोन करनेवाला मूसेवाला की मौत की खबर देने से पहले बाकायदा ये कहता हुआ सुनाई देता है कि लॉरेंस भाई से बात करवाओ. ये ऑडियो इस बात का सबूत है ना सिर्फ लॉरेंस को मूसेवाला की मौत की खबर का इंतजार था, बल्कि वो तिहाड़ के अंदर भी लगातार तिहाड़ की मेहरबानी से फोन इस्तेमाल कर रहा था. ये ऑडियो इस बात का भी सबूत है कि खबर देनेवाला लॉरेंस को किसी और की मौत की खबर नहीं दे रहा था, बल्कि सिर्फ और सिर्फ़ मूसेवाला की मौत की ही खबर दे रहा था और यही खबर देने के लिए उसने लॉरेंस को फोन किया था. देखें वीडियो.