Sidhu Moosewala Murder: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ ने 20 जुलाई को मूसेवाला के कातिल दो शूटरों मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा को ढेर तो कर दिया, लेकिन ये कार्रवाई अचानक ही नहीं हो गई. पंजाब पुलिस वारदात वाले दिन से ही लगातार इन शूटरों का पीछा कर रही थी. उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी थी. पुलिस ने कभी सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए उनके फुटपिंट तलाशने की कोशिश की, कभी उनके किसी जानकार से हुई बातचीत के सहारे उनका लोकेशन पता करने की और कभी किसी मुखबिर के ज़रिए उन तक पहुंचने की. और आख़िरकार एजीटीएफ को उन तक पहुंचने में तब कामयाबी मिली, जब वो अमृतसर जिले के अटारी इलाके में मौजूद इस चिचा भकना गांव में एक वीरान हवेली में दोनों को घेरने में कामयाब रहे.