सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला का एक पोस्टर वायरल है, वजह है पोस्टर का पाकिस्तान में लगा होना. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में चुनावी फायदे के लिए इमरान खान की पार्टी ने मूसेवाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. दावा यही है कि मुल्तान के इस वक्त इमरान खान से ज्यादा चर्चे सिद्धू मूसेवाला की है. तो क्या है मूसेवाला के वायरल हो रहे इस पोस्टर का सच. तो क्या इमरान की पार्टी यानी पीटीआई ने उपचुनाव में मू्सेवाला की तस्वीर और उनके ब्लॉकबस्टर गाने 295 का सहारा लिया है. देखें इस वीडियो में.