सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की जांच स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम यानी एसआईटी कर रही है. एसआईटी के मुताबिक कत्ल में शामिल तीन शूटरों की वो शिनाख्त कर चुकी है. लेकिन उन्हें पकड़ा जाना अभी बाकी है. हालांकि साजिश में शामिल तीन अन्य लोगों को उसने गिरफ्तार जरूर किया है. इनमें से दो तो पहले से ही जेल में थे. इस बीच सिंगर फाजिलपुरिया ने इंडस्ट्री से ये आग्रह किया है कि मूसेवाला के कातिलों को सजा मिलने तक इंडस्ट्री काम न करें. फाजिलपुरिया ने कहा कि ये मूसेवाला पर नहीं, आर्टिस्ट पर गोली चली है. और क्या बोले सिंगर, जानने के लिए देखें वीडियो.