राजनीति में वर्तमान में जो कुछ भी घट रहा है,वो भविष्य की नींव होता है, ठीक ऐसे ही एक बड़े मुद्दे की नींव जंतर मंतर पर रखी गई है, और ये मुद्दा है पहलवानों का. पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशित हैं. एक दिन पहले खाप पंचायत में आवाज उठी कि बृजभूषण सिंह का नारको टेक्स होना चाहिए, बृजभूषण ने भी हुंकार भरी की वो नारको टेक्ट कराने के लिए तैयार हैं, मगर पहलवानों का भी नारको टेस्ट है, तो इधर से पहलवानों ने चुनौती स्वीकार कर ली है.