Advertisement

राजस्थान

बारिश और ओलों से बदला जयपुर के मौसम का मिजाज, फसलों के नुकसान की आशंका

शरत कुमार
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
बारिश और ओलों से बदला जयपुर के मौसम का मिजाज, फसलों के नुकसान की आशंका
  • 1/5

दीवाली के अगले दिन ही राजस्‍थान की राजधानी जयपुर का मौसम एकदम से बदल गया है. जयपुर में अचानक आई बारिश के साथ भारी मात्रा में ओले पड़े हैं. (जयपुर से शरत कुमार की र‍िपोर्ट)

बारिश और ओलों से बदला जयपुर के मौसम का मिजाज, फसलों के नुकसान की आशंका
  • 2/5

बारिश के साथ ओलों की वजह से जगह-जगह सफेद चादर से बिछ गई है. बारिश और ओलों के गिरने के बाद किसान अब इन्‍हें साफ करने में जुट गए हैं.

बारिश और ओलों से बदला जयपुर के मौसम का मिजाज, फसलों के नुकसान की आशंका
  • 3/5

रव‍िवार दोपहर करीब 3 बजे बारिश और ओलावृष्टि ने दस्‍तक दी और सड़कों पर पानी के साथ ओलों की सफेद चादर दिखने लगी. इस दौरान तमाम लोग न सिर्फ बारिश और ओलावृष्टि के मजे लेते नजर आए बल्कि इस नजारे को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया. 

Advertisement
  • 4/5

अचानक आई बारिश से नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. अभी कहीं किसानों की फसल लगी हुई थी तो कहीं फसल खेत में कटी हुई थी जिससे फसलों को नुकसान हुआ है.

  • 5/5

मौसम विभाग ने शनिवार को जारी अपने बुलेटिन में जयपुर जिले में रविवार को बरसात होने की बात कही थी. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में शाम सात बजे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोम के चलते बारिश की संभावनाएं बनीं है.

Advertisement
Advertisement