Advertisement

राजस्थान

Jodhpur: इंजीनियरिंग छात्र ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर, भीड़ में बिना मास्क वालों को पकड़ेगा

अशोक शर्मा
  • 09 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • 1/5

बिट्स हैदराबाद से इंजीनियरिंग कर रहे जोधपुर के एक छात्र रोहन दुबे ने बिना मास्क वालों को पकड़ने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है जिससे भीड़ के अंदर भी कोई बिना मास्क लगाए घूम रहा है, तो उसे आसानी से इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिटेक्ट किया जा सकता है. 


(इनपुट- अशोक शर्मा)

  • 2/5

सॉफ्टवेयर बनाने के बाद रोहन दुबे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जानकारी भी भेजी है. रोहन दुबे के सॉफ्टवेयर पर अगर अंतिम निर्णय होता है तो हेलमेट की तरह मास्क नहीं लगाने वालों के ई-चालान कट सकते हैं. बेटे के बनाए इस सॉफ्टवेयर से पिता कृष्ण गोपाल दुबे और माता सुषमा दुबे काफी खुश हैं. 

  • 3/5

कोरानाकाल में कॉलेज बंद होने के कारण रोहन इन दिनों अपने घर जोधपुर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. रोहन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए सबसे अहम उपाय मास्क है. सरकार बार-बार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना तक वसूल रही है. ताकि लोगों में जागरूकता आए और वे बाहर निकलते समय हर समय मास्क पहनें. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं.

Advertisement
  • 4/5

इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के तृतीय वर्ष के छात्र रोहन दुबे ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि इस सॉफ्टवेयर को तैयार के लिए उन्होंने खूब पढ़ाई की. जब प्रयोग सफल रहे तब उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा और इस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी. 

  • 5/5

रोहन दुबे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे पत्र में बताया कि किस तरह राजस्थान के प्रत्येक चौराहे पर जहां सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए हैं यदि उसमें इस सॉफ्टवेयर को जोड़ दिया जाए तो जो भी बिना मास्क के लोगों को ई चालान भेजा जा सकता है,  इससे लोगों में मास्क लगाने की आदत पड़ेगी. 

Advertisement
Advertisement