Advertisement

राजस्थान

धौलपुर: 35 दिन में 1500 किलोमीटर साइकिल चला चुकी ये महिला, यह है वजह

उमेश मिश्रा
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST
  • 1/5

हैदराबाद की 35 साल की एक महिला साइकिल से 1500 किलोमीटर सफर तय कर राजस्थान के धौलपुर पहुंची है. यह महिला अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जा रही है. 

(इनपुट- उमेश मिश्रा)

(फोटो आजतक)

  • 2/5

इस महिला का नाम माधवी लता है इस महिला ने अकेले 35 दिन तक साइकिल से सफर किया. यह महिला 16 नवंबर 2020 को हैदराबाद से रवाना हुई थी. फिलहाल यह महिला धौलपुर पहुंच कर रैन बसेरा में रुकी है. 

  • 3/5

महिला ने बताया कि वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली में मुलाकात करेगी. महिला ने कहा कि गरीब और लाचार बच्चों के लिए प्रधानमंत्री को अहम कदम उठाकर उनके खर्चे और शिक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए. 

Advertisement
  • 4/5

इस महिला का कहना है कि पीएम मोदी को हिंदुओं की आस्था एवं भावनाओं को देखते हुए कुछ प्रभावी कदम उठाने चाहिए. दूसरा गौ माता की रक्षा के लिए इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करना चाहिए. तीसरा मंदिर में जो चढ़ावा आता है उस पैसे का इस्तेमाल गरीबों के कल्याण के लिए होना चाहिए. 

  • 5/5

यह महिला पिछले 35 दिनों से कड़के की ठंड में साइकिल चला रही है. उनका कहना है कि वो किसी भी हाल में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी और अपनी तीन मांगों के बारे में उन्हें विस्तार से बताएंगी. 

Advertisement
Advertisement