
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अचानक से आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने 25 अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें इधर से उधर किया गया है. सरकार ने जिन अधिकारियों की लिस्ट जारी की है, उनमें तीन ऐसे सीनियर आईएएस अधिकारी भी हैं, जिनके पुराने अनुभवों को देखते हुए पुराने विभागों में भेज दिया गया है. ये वो अफसर हैं जो वसुंधरा सरकार में इन विभागों की जिम्मेदारी संभालते थे.
इनका हुआ ट्रांसफर...
- सुबोध अग्रवाल को खनन एवं पेट्रोलियम के साथ-साथ अक्षय ऊर्जा निगम और ऊर्जा विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है.
- पूर्व में बिजली कंपनियों के अध्यक्ष रह चुके आत्माराम भास्कर सावंत को डिस्कॉम के अध्यक्ष पद के साथ-साथ प्रसारण निगम और ऊर्जा विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. अब तक ये जिम्मा संभाल रहे दिनेश कुमार को कृषि विभाग में भेजा गया है.
- इसी तरह से स्वास्थ्य सचिव रहे सिद्धार्थ महाजन को फिर से एक बार वित्त विभाग में भेजा गया है. दिल्ली में प्रमुख आवासीय आयुक्त रहकर लौटीं रॉली सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में लगाया गया है.
- पीएचडी विभाग से नवीन महाजन को हटाकर राजस्थान कर बोर्ड अजमेर भेज दिया गया है. सामान्य प्रशासन का जिम्मा संभाल रहीं गायत्री राठौड़ अब पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव होंगी.
- वहीं, रेणु जयपाल को बून्दी और प्रकाश चन्द शर्मा को प्रताप कर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. अनुपमा जोर वाल राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की एमडी बनाई गईं हैं.
- इन सबके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत के खास माने वाले डॉक्टर पृथ्वी को वित्त विभाग से जल संसाधन विभाग का सचिव बना दिया गया है. उन्हें जलजीवन मिशन का एमडी भी बनाया गया है.
भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे इन दो अफसरों का नाम नहीं
वहीं, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नीरज के पवन और प्रदीव गवांडे का नाम ट्रांसफर लिस्ट में नहीं है. इन दोनों आईएएस अफसरों के खिलाफ दो दिन पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया है.