Advertisement

राजस्थान: वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, नियमित उड़ान के दौरान हादसा

राजस्थान में हुए इस हादसे में पायलट सुरक्षित है. विमान में गड़बड़ी होते ही पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा है. वायुसेना का ये फाइटर प्लेन नियमित उड़ान पर था.

राजस्थानः सूरतगढ़ में मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन क्रैश (फाइल फोटो) राजस्थानः सूरतगढ़ में मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन क्रैश (फाइल फोटो)
देव अंकुर/शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में हुआ हादसा
  • क्रैश के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी
  • विमान के पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वायुसेना का मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है. राहत की बात ये है कि हादसे में पायलट सुरक्षित है.

विमान में गड़बड़ी होते ही पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहा है. वायुसेना का ये फाइटर प्लेन नियमित उड़ान पर था. क्रैश के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. वायुसेना सेना ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है. 

Advertisement

बीते साल नवंबर में मिग-29 K ट्रेनर विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार पायलटों में से एक को बचा लिया गया था जबकि कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चला था. 

तलाशी के दौरान लैंडिंग गियर, टर्बोचार्जर, फ्यूल टैंक इंजन और विंग इंजन काउलिंग सागर में देखे गए थे. नौ युद्धपोतों और 14 विमानों के अलावा भारतीय नौसेना के तेज इंटरसेप्टर को तट के साथ पानी में भी खोज के लिए तैनात किया गया था.

केरल में हुआ था दर्दनाक हादसा 

पिछले साल अगस्त में केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया था. रनवे पर विमान  फिसलने के बाद दो हिस्सों में टूट गया था. वंदे भारत मिशन के तहत विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 लोग सवार थे. इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

डीजीसीए ने कहा था कि एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. विमान में 190 लोग सवार थे. इनमें 184 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. साथ ही यात्रियों में 10 बच्चे भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement