Advertisement

बाड़मेर सीमा पर संदिग्ध गुब्बारे से हड़कंप, वायुसेना ने मिसाइलें दागकर गिराया

बाड़मेर में मंगलवार को नो फ्लाई जोन में उड़ रहे संदिग्ध गुब्बारों से वायुसेना में हड़कंप मच गया. रडार में देखे गए इन गुब्बारों को गिराने के लिए सुखोई 30 को भेजा गया.

जमीन पर गिए मिसाइलों के टुकड़े जमीन पर गिए मिसाइलों के टुकड़े
मोनिका शर्मा
  • बाड़मेर,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को बाड़मेर में उड़ रहे संदिग्ध गुब्बारों के देखे जाने से हड़कंप मच गया. वायुसेना ने रडार में 4-5 गुब्बारों को नो फ्लाई जोन में उड़ते देखा जिसके बाद सभी हरकत में आ गए.

इन गुब्बारों को गिराने के लिए जैसलमेर से फाइटर प्लेन सुखोई 30 भेजे गए. सुखोई से गुब्बारों पर मिसाइलें दागी गईं और वायुसेना इन्हें गिराने में कामयाब रही.

Advertisement

पाकिस्तान से आए थे स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट ने बताया कि ये गुब्बारे सीमा पार से आए थे. डिफेंस आशंका जता रहा है कि ये संदिग्ध गुब्बारे पाकिस्तान से आए हो सकते हैं. हाई अलर्ट की वजह से इन्हें गिरा दिया गया. वायुसेना और गुब्बारों की तलाश कर रही है.

मिसाइलों से घबराए लोग
वायुसेना की तरफ से गुब्बारों पर मिसाइलें दागने के बाद गुगड़ी गांव में हड़कंप मच गया. मिसाइल के टुकड़े गांव में कई जगह जाकर गिए. गांव के लोग घबरा गए और उन्हें लगा कि आसमान से बम बरसाए जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement