Advertisement

गो तस्कर की पिटाई पर BJP विधायक की सफाई- उसे भीड़ ने नहीं पीटा

ज्ञानदेव आहूजा ने जिले में गो तस्करी के बढ़ते मामलों और गो तस्करों पर कथित गोरक्षा के नाम पर हमला करने, पिटाई करने और जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया. विधायक ज्ञानदेव आहूजा का कहा, 'गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे.'

बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा
केशवानंद धर दुबे
  • अलवर,
  • 25 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

राजस्थान में अलवर जिले के रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कथित गो तस्कर जाकिर खान की भीड़ द्वारा पिटाई के मामले में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'उसे जनता ने नहीं पीटा, वह बहाना कर रहा है.'

कराया गया अस्पताल में भर्ती

दरअसल अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में गाय ले जा रहे गो तस्करों से यादव नगर गांव में कथित गोरकक्षों द्वारा जमकर मारपीट की गई, जिसकी वजह से गोतस्कर जाकिर खान की तबीयत खराब होने पर उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

गोतस्करी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे

इस पर ज्ञानदेव आहूजा ने गो तस्करों पर कथित गोरक्षा के नाम पर हमला करने, पिटाई करने और जान से मारने के मामले पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे. उन्होंने कहा कि मेरा तो सीधा-सीधा कहना है, गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे तो यूं ही मरोगे क्योंकि गोमाता के प्रति लोगों में प्यार है और गाय मां है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement