
राजस्थान के अलवर में 15 साल की मूक बधिर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले में आज फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की दूसरी टीम मौके पर पहुंचेगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस पिछले 7 दिनों से घटना वाली जगह के CCTV फुटेज खंगाल रही है.
सूत्रों का दावा है कि पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को भी हिरासत में लिया है. इसकी बाइक से ही बच्ची को टक्कर लगी थी. इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही पुलिस इसे हादसा बताने पर जोर दे रही है. अलवर के एसपी का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है, जैसे-जैसे लीड मिलेगी जांच आगे बढ़ती जाएगी.
बेहोशी की हालत में पुलिया पर फेंक गए थे आरोपी
12 जनवरी को अलवर में 15 साल की मूक बधिर बच्ची के साथ दुष्कर्म की हैरान कर देने वाली घटना हुई थी. आरोपियों ने मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को उठाया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. बच्ची को आरोपी बेहोशी की हालत में पुलिया पर फेंककर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था. बताया जा रहा था कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था, उसकी हालत गंभीर थी.
एक गैंग भी धरा गया
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद में एक ऐसी गैंग पकड़ में आई है, जो सुनसान जगह पर परिवार के साथ या अकेले जा रही महिलाओं से दुष्कर्म करते थे. 17 साल की नाबालिग ने इस मामले में केस दर्ज कराया था. उसने पुलिस को बताया था कि वह अपनी सहेली और 2 दोस्तों के साथ बाइक पर जा रही थी. अचानक 4 लोगों ने बाइक से पीछा कर रास्ता रोका और डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया. दोस्तों को लूटने के बाद उसे मुंह बांधकर सुनसान जगह पर ले गए और चारों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी पुष्कर कीर, दीपक, प्रकाश और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.