
जोधपुर में होली के मौके पर बावड़ी में गिरने से सेना के एक मेजर की मौत हो गई. बताया गया कि मेजर बावड़ी के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह बावड़ी में जा गिरे. बीस घंटे की मशक्कत के बाद मेजर का शव मिला.
जोधपुर में सेना की सिग्नल रेजिमेंट में तैनात मेजर संजय द्विवेदी रविवार रात अपने दोस्तों के साथ घंटाघर क्षेत्र में गए थे. यहां उन्होंने एक होटल में होली पार्टी की. डिनर के बाद रात करीब एक बजे होटल के पास स्थित तूरजी का झालरा (बावड़ी) देखने गए. यहीं मेजर संजय बावड़ी के किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगे और उनका पांव फिसल गया. सौ फीट की ऊंचाई से मेजर नीचे जा गिरे.