Advertisement

राजस्थान: 370 पर जश्न मना रहे RSS कार्यकर्ता की कथित तौर पर पिटाई

राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की पिटाई की गई है. कार्यकर्ता के पिता का आरोप है कि अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव पर बुधवार को उनका बेटा जश्न मना रहा था. तभी 4-5 लोग भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. आरएसएस कार्यकर्ता को झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जश्न मनाने पर आरएसएस कार्यकर्ता की पिटाई (फोटो-ANI) जश्न मनाने पर आरएसएस कार्यकर्ता की पिटाई (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की पिटाई की गई है. कार्यकर्ता के पिता का आरोप है कि अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव पर बुधवार को उनका बेटा जश्न मना रहा था. तभी 4-5 लोग भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. आरएसएस कार्यकर्ता को झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

रामगंज मंडी (कोटा) के सब इंस्पेक्टर शिव दयाल ने बताया, एक आरएसएस कार्यकर्ता के साथ 4-5 लोगों ने मारपीट की है. इसमें वह घायल हो गया है और अभी अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित के पिता ने बताया कि वह जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जश्न मना रहा था, इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई.

अनुच्छेद 370 पर जेडीयू ने किया केंद्र सरकार का समर्थन-

जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए घोषणा की कि वह जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के केंद्र के कदम का समर्थन करते हैं. अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने का विरोध करने के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जब कोई कानून प्रभावी हो जाता है तो यह देश का कानून हो जाता है और सभी को इसको स्वीकार करना चाहिए.

Advertisement

जेडीयू के राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा, 'हम अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने पर सरकार के साथ हैं.' सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह बना रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement