Advertisement

Rajasthan Election Results: सचिन पायलट बोले- राजस्थान में BJP को नहीं करने देंगे जोड़तोड़

राजस्थान के चुनाव रुझानों से उत्साहित सचिन पायलट ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और अब बीजेपी कोई जोड़तोड़ नहीं कर पाएगी.

पत्रकारों से बात करते सचिन पालयट पत्रकारों से बात करते सचिन पालयट
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

राजस्थान में चुनावी रुझानों से उत्साहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि इस बार राजस्थान में बीजेपी को जोड़तोड़ नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा है कि वह गैर कांग्रेसी दलों के साथ टच में हैं, जो भी लोग या दल बीजेपी के विरोध में हैं, वह उनसे संपर्क रखे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान ही नहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों ने बीजेपी की नीतियों और राजनीति के खिलाफ वोट दिया है. तमाम राज्यों में बीजेपी की नीतियों नोटबंदी, जीएसटी, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ वोट पड़ा है

उन्होंने कहा है कि राजस्थान का जनादेश यहां के लोगों की जीत है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों की बात को आगे रखा है. लोगों ने कांग्रेस के मेनीफेस्टो को पसंद किया है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मेहनत के सामने धनबल वाली बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है.

Election Results 2018 Live Updates: पढ़ें हर राज्य की गिनती का अपडेट

पायलट ने कहा है कि वह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अशोक गहलोत और दूसरे नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाना है. राज्य के लोग बीजेपी के शासनकाल के पांच साल में परेशान और पीड़ित रहे हैं.

Advertisement

Madhya Pradesh Election Results Live Updates: देखें हर सीट का हाल

पायलट के मुताबिक, सब लोग चाहते हैं कि यहां पर कांग्रेस की सरकार बने, हमने सब लोगों से बात भी की है. हम सीपीएम, बीएसपी, घनश्याम बेनीवाल की पार्टी से संपर्क में हैं, जो भी सेक्युलर और काम करने वाली सरकार को चाहते हैं वो हमारे साथ आएंगे. हमारा लक्ष्य यहां से भाजपा की सरकार को हटाना है.

 Rajasthan Election Results Live Updates: जानें पल-पल का हाल

उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अब भी हाथ पैर मार रहे हैं. राजस्थान में जीतकर आने वाले बीजेपी के खिलाफ जीतेंगे, यहां पर जोड़तोड़ की राजनीति नहीं होने देंगे.

पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पांच साल पहले से 21 विधायकों से बढ़कर आधे से ज्यादा सीटें जीतने की स्थिति में आ गई है. उन्होंने कहा कि पिछली बार 165 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार 100 सीटें हार रही है.

Chhattisgarh Election Results Live Updates: देखें नतीजों से जुड़ी हर खबर

बीजेपी के बारे में उन्होंने कहा कि राजस्थान में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं ने ताकत लगा दी, लेकिन जनता ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. हम आराम से सरकार बना लेंगे.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि यह नतीजे बीजेपी के लिए आत्मचिंतन का विषय है कि लोगों ने उन्हें क्यों बाहर कर दिया. पायलट ने कहा कि यह जनादेश बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं को सत्ता के घमंड का जवाब मिला है. पायलट ने कहा कि देश भर में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन गया है. उन्होने कहा कि चार महीने के बाद ही लोकसभा के चुनाव हैं. हाल ही में दिल्ली में 21 दलों की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि सब दल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हैं.

पायलट ने बताया कि दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों के सामने कल राजस्थान कांग्रेस के विधायक दल की बैठक होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement