Advertisement

राजस्थानः दलित पिता-पुत्र पर 15 लोगों ने किया हमला, पेशाब पिलाने का आरोप

रायचंद अपने बेटे के साथ किराने की दुकान पर सामान लेने गए थे. इसी दौरान खेत सिंह समेत करीब 15 लोग वहां लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला कर दिया. इस दौरान रायचंद के सिर में चोट आ गई और दांत भी टूट गया. रमेश के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

पिता-पुत्र पर 15 लोगों ने किया हमला (फोटो- आजतक) पिता-पुत्र पर 15 लोगों ने किया हमला (फोटो- आजतक)
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • किराने की दुकान पर सामान लेते वक्त हुआ हमला
  • हमला कर फरार हुए आरोपी, केस दर्ज

राजस्थान के बाड़मेर से दलितों के उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है. यहां के बीजराड़ में गोहड़ का तला गांव में दुकान से सामान ले रहे दलित पिता पुत्र पर 15 लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ. आरोप है कि हमला करने वाले लोगों ने पिता-पुत्र को जबरन बोतल से पेशाब भी पिलाई. हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, रायचंद और उसका बेटा रमेश किराने की दुकान पर सामान लेने गया था. इसी दौरान खेत सिंह समेत करीब 15 लोग वहां लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और हमला शुरू कर दिया. इस दौरान रायचंद के सिर में चोट आ गई और दांत भी टूट गया. रमेश के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. रमेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया. 

जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
अपनी शिकायत में रायचंद ने बताया कि पहले तो जबरदस्त तरीके से हमला किया गया और उसके बाद जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित किया गया. इतना ही नहीं पेशाब से भरी बोतल भी पिलाई गई. पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

भीलवाड़ा से भी ऐसा ही मामला आया था सामने
राजस्थान में दलितों के उत्पीड़न का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले इसी महीने भीलवाड़ा में दलित युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया था. राजस्थान में दलित उत्पीड़न के लगातार आते मामलों को लेकर विपक्ष ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement