Advertisement

बाड़मेर: स्कूटी-गाड़ी सब डूबीं... पानी में फंसे लोग, जब सड़कों पर आ गया सैलाब

राजस्थान के बाड़मेर शहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान कर देने वाली हैं. क्या बाइक, क्या स्कूटी, सभी सिर्फ पानी के तेज बहाव में बह रही हैं. अब पहले लोग खुद की जान बचा रहे हैं और फिर अपने वाहन को बचाने के लिए मशक्कत करते दिख रहे हैं.

बाड़मेर में सड़कें बन गईं सैलाब बाड़मेर में सड़कें बन गईं सैलाब
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • बाड़मेर में हर मोड़ पर प्रशासन की पोल भी खुली
  • शहर में जलभराव से लोगों की बढ़ी परेशानी

राजस्थान में तेज आंधी के बाद अब बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. अब जिन इलाकों में सिर्फ तेज धूप और तपती गर्मी से सामना होता था, वहां पर अब ऐसा पानी बरसा है कि जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. राजस्थान के रेगिस्तान में पिछले कई दिनों यहीं परिस्थिति बनी हुई है जहां पर या तो लोग ही पानी में फंसते दिख रहे हैं या फिर उनकी गाड़ियों को बहता देखा जा रहा है. बदइंतजामी भी ऐसी है कि हर मोड़ पर प्रशासन की पोल भी खुल रही है.

Advertisement

सड़कें बन गईं सैलाब

बाड़मेर शहर से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो हैरान कर देने वाली हैं. क्या बाइक, क्या स्कूटी, सभी सिर्फ पानी के तेज बहाव में बह रही हैं. अब पहले लोग खुद की जान बचा रहे हैं और फिर अपने वाहन को बचाने के लिए मशक्कत करते दिख रहे हैं. पानी इतना ज्यादा भर गया कि वाहन चलाना तो दूर, लोगों के लिए पैदल चलना भी चुनौती बन रहा है. राहत की बात ये है कि इस मुश्किल समय में सभी एक दूसरे की मदद करते दिख रहे हैं. 

जलभराव से बढ़ी परेशानी

वैसे बाड़मेर के अहिंसा सर्किल से भी सैलाब की तस्वीरें सामने आई हैं. ये एक ऐसा सैलाब है जो सड़कों पर आया है और सबकुछ बहा ले जाने के लिए आमादा है. यहां भी एक युवक की बाइक पानी के तेज बहाव में फंस जाती है और फिर उसे बाहर निकालना बड़ी चुनौती रहता है. जहां तक नजर जा रही है, सिर्फ पानी ही दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement

अब स्थिति जरूर खस्ता है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता कदम नहीं उठाया गया है. हालात इतने बदतर हैं कि जिला कलेक्टर दफ्तर से लेकर कोर्ट परिसर तक में पानी घुस आया है. ऐसे में राहत कही भी दिखाई नहीं दे रही लेकिन बारिश का ये दौर सभी की चिंता जरूर बढ़ा रहा है.

क्लिक करें- Monsoon Updates: मॉनसून की रफ्तार हुई स्लो, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अब लेट होगी एंट्री, बिहार में रेड अलर्ट

इस समय देश के दूसरे हिस्सों में भी बरसात ने दस्तक दे दी है. कई राज्य इस समय तेज बारिश का दौर देख रहे हैं. अब बढ़ते तापमान के बीच ये बारिश लोगों को गर्मी से तो राहत दे रही है, लेकिन प्रशासन की बदइंतजामी उन्हें जगह-जगह जलभराव में भी फंसा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement