Advertisement

भरतपुर गैंगरेप मामले का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने प्रियंका गांधी से लगाई थी गुहार

राजस्थान के भरतपुर में ये गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसमें अब एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है. इसके अलावा पीड़िता को मुआवजा भी दिया गया है. 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • राजस्थान के भरतपुर का गैंगरेप मामला
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मथुरा की किसान महापंचायत में मुलाकात करने वाली गैंगरेप पीड़िता के मामले में एक्शन हुआ है. राजस्थान की पुलिस ने इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजस्थान के भरतपुर में ये गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिसमें अब एक्शन लेते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है. इसके अलावा पीड़िता को मुआवजा भी दिया गया है. 

इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात भी की थी और एक्शन लेने की अपील की थी.

अब जब आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, तब प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ट्वीट किया गया है कि कोई भी राजनीतिक व्यवस्था महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना प्रगति नहीं कर सकती. भरतपुर मामले में संज्ञान लेकर शीघ्रता से न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए अशोक गहलोत जी का बहुत धन्यवाद.
 

Advertisement

गौरतलब है कि ये घटना अप्रैल 2020 की है, जब भरतपुर में 15 साल की युवती का तीन लोगों ने रेप किया था. पीड़िता ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मथुरा में किसान महापंचायत में पहुंच प्रियंका से गुहार लगाई थी, तब प्रियंका ने पीड़िता से बात की थी और राजस्थान सीएम से एक्शन की अपील की थी.

इसी के बाद राजस्थान सरकार एक्शन में आई, पहले पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा दी गई थी. स्थानीय प्रशासन, पुलिस अफसरों ने इस मामले की रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी थी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement