Advertisement

बीकानेर के खाजूवाला से 2 संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, गांववालों से मांग रहे थे BSF की जानकारी

राजस्थान के बीकानेर में दो संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया गया है. ये संदिग्ध खाजूवाला गांव में लोगों से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की जानकारी मांग रहे थे और गांववालों को बदले में 25 लाख रुपये देने का ऑफर दे रहे थे.

गांववालों को जानकारी के बदले दे रहे थे पैसों का लालच गांववालों को जानकारी के बदले दे रहे थे पैसों का लालच
प्रियंका झा/शरत कुमार
  • बीकानेर,
  • 15 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

राजस्थान के बीकानेर के सीमांत इलाके में 2 संदिग्ध जासूस गिरफ्तार किए गए हैं. देर रात सीमा क्षेत्र के गांव में इन दो संदिग्धों को पकड़कर BSF ने पुलिस के हवाले किया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. गांववालों की माने तो ये दोनों लोगों को 25 लाख रुपये का लालच देकर BSF की जानकारी मांग रहे थे.

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राजस्थान के पश्चिमी सीमा पर अलर्ट है. ऐसे में BSF और पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त तेज कर रखी है. देर रात बीकानेर के खाजूवाला में बीएसएफ की गोड़ेवाला चेक पोस्ट के अधिकारियों ने गांववालों की खबर पर पुलिस को इलाके में 2 संदिग्ध लोगों के होने की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुचकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा.

Advertisement

वही दोनों संदिग्ध का नाम सुभाष और सुरेंद्र बताया जा रहा है. बता दें कि खाजूवाला बीकानेर सीमांत के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है. यहां महज कुछ दिन पहले कश्मीर से आने वाली सेब की सप्लाई में अलगाववादी नारे लिखे मिले थे. ऐसे में पूरे इलाके में अलर्ट है और हर संधिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. खाजूवाला थाने के जांच अधिकारी का कहना है कि गांव वालों ने बीएसएफ को सूचना दी थी और बीएसएफ ने इन्हे पकड़ कर हमें सौंपा है. ज्वाईंट इंटोरोगेशन के लिए लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement