Advertisement

राजस्थानः बीकानेर में सड़क हादसा, पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए 3 परीक्षार्थी की मौत

बीकानेर में हुए सड़क हादसे में मारे गए तीनों युवक राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले थे. बीकानेर के नोखा गांव के पास बाईपास पर हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
देव अंकुर
  • बीकानेर,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • तीनों अभ्यर्थी नागौर के रहने वाले, बीकानेर से नागौर जा रहे थे
  • जीप और ट्रक की टक्कर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई

राजस्थान के बीकानेर में पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल हुए तीन अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. ये अभ्यर्थी परीक्षा देने के बाद अपने घर को लौट रहे थे. हादसे में 3 अन्य लोग भी घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.

एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बीकानेर में पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठने वाले तीन उम्मीदवारों की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. तीनों अभ्यर्थी बीकानेर से नागौर जा रहे थे, तभी एक जीप और ट्रक की टक्कर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- महाराष्ट्रः पुणे में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार टैंकर ने 15 गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 की मौत

तीनों मृतक उम्मीदवार राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले थे. बीकानेर के नोखा गांव के पास बाईपास पर हुए इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को बीकानेर जिले के नोखा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement