Advertisement

BJP नेता ने औरंगजेब से की राहुल गांधी की तुलना, कहा- कांग्रेस के अंतिम सम्राट

Gyan Dev Ahuja compares Rahul Gandhi with Aurangzeb अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्‍हें मुगल सल्तनत के आखिरी बादशाह औरंगजेब की तरह कांग्रेस की सल्‍तनत का आखिरी बादशाह बताया.

ज्ञानदेव आहूजा (फाइल फोटो) ज्ञानदेव आहूजा (फाइल फोटो)
राहुल झारिया
  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 18 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष के जनेऊ धारी होने के दावे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उस पुजारी का नाम बताना चाहिए जिन्होंने इसके लिए कार्यक्रम का आयोजन किया.

ज्ञान देव आहूजा ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से करते हुए कहा कि कांग्रेस का साम्राज्य समाप्त हो रहा है. वे मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष औरंगजेब की तरह ही कांग्रेस की सल्तनत के आखिरी बादशाह हैं. जैसे औरंगजेब मुगल सल्तनत के आखिरी बादशाह थे. साथ ही आहूजा ने कहा कि कांग्रेस का अंत निश्चित है.

हालांकि, आपको बता दें कि हकीकत बीजेपी नेता के बयान से उलट है. दरअसल, 1707 में औरंगजेब की मृत्यु हुई थी और वह उसके वंश का अंतिम नहीं था. अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर थे, जिनकी मृत्यु 1862 में हुई थी. लेकिन औरंगजेब को अक्सर प्रमुख मुगल बादशाहों में सेअंतिम के तौर पर देखा जाता है क्योंकि उनके बाद साम्राज्य का विघटन शुरू हो गया था.

अलवर के रामगढ़ से दो बार विधायक रहे आहूजा ने दावा किया कि बीजेपी रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव जीतेगी, जहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मृत्यु के कारण मतदान रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस ने राजस्‍थान की बाकी 199 विधानसभा सीटों में से 99 पर जीत हासिल की. रामगढ़ के लिए उपचुनाव 28 जनवरी को होना है.

आखिरी विधानसभा में आहूजा रामगढ़ से विधायक थे. दिसंबर के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. इसके बाद उन्‍होंने जयपुर के सांगानेर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

बता दें कि ज्ञानदेव आहूजा अक्‍सर अपने दिए बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. 1 जनवरी को ही पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा था कि गौमाता सबकी है. मुसलमान अगर नहीं मानते तो उनको भी मानना चाहिए. पारसी भी गाय का मांस नहीं खाते. मुस्‍लिम भाइयों को भी अपनेहिंदू भाइयों की भावनाओं का सम्‍मान करते हुए गाय का मांस नहीं खाना चाहिए. गो तस्‍करी का विरोध भी करें.  

इससे पहले भी दिए विवादित बयान- 

- अगस्‍त 2018 में दिए गए इस बयान में आहूजा ने कहा था, 'जवाहरलाल नेहरू पंडित नहीं थे. वह गाय और सुअर का मांस खाते थे. सुअर मुसलमानों के लिए नापाक है और गाय हमारे लिए पवित्र है. वे पंडित नहीं थे. उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू कहकर ब्राह्मणों को जोड़ा गया.'

- साल 2016 में विवादित बयान देते हुए आहूजा ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रोजाना 3000 कंडोम मिलने का दावा किया था. उनके मुताबिक, जेएनयू में रोजाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, 3 हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम और 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शनमिलते हैं.

Advertisement

- उन्होंने जेएनयू में हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट मिलने और छात्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'नेकेड डांस' करने का भी आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement