Advertisement

Kashmir Files नहीं, पेट्रोल-डीजल के कूपन बांटे BJP...बढ़ती कीमतों पर भड़के राजस्थान के मंत्री

भारतीय तेल कंपनियों ने मंगलवार 29 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. दिल्ली में आज यानी 29 मार्च सुबह छह बजे से पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार पहुंच गई है.

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • दिल्ली में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
  • 8 दिन में 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. अब इस मामले में राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधा है. 

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, चुनाव के बाद बीजेपी पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा रही है. ये लोग रामभक्त नहीं, रावण भक्त हैं. इन लोगों को The Kashmir Files फिल्म की टिकट की जगह लोगों को पेट्रोल-डीजल के कूपन देना चाहिए.  

Advertisement

8 दिन में 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में नरमी के बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. क्रूड ऑयल के दाम करीब 26 फीसदी तक घट चुके हैं. इसके बावजूद दिल्ली में पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है. पिछले 8 दिन में 7वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. करीब एक हफ्ते में 4.80 रुपए प्रति लीटर कीमतें बढ़ी हैं. 

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल पूरे देश में सबसे महंगा 117.44 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 100.24 रूपए हो गई है. 

किस शहर में क्या हैं कीमतें?
 

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 100.21 91.47
मुंबई 115.04 99.25
कोलकाता 109.68 94.62
चेन्नई 105.94 96.00

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement