Advertisement

राजस्थान: पूर्व चिकित्सा मंत्री के वायरल ऑडियो पर बीजेपी का पलटवार, मदन दिलावर ने दुर्रू मियां को बताया जहरीला सांप

दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोतजी आंख और कान खोलो.

दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. -फाइल फोटो दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. -फाइल फोटो
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • राजस्थान भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने तत्काल कार्रवाई की मांग की
  • ऑडियो पर पूर्व चिकित्सा मंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार किया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री इमामुद्दीन अहमद उर्फ दुर्रू मियां के वायरल ऑडियो पर राजस्थान में बवाल मचा है. कांग्रेस नेता के इस ऑडियो पर बीजेपी ने पलटवार किया है. ऑडियो में दुर्रू मियां एक कार्यकर्ता को इस बात के लिए लताड़ रहे हैं कि तुमने मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए अब भुगतो.

दुर्रू मियां अलवर के तिजारा से कांग्रेस के विधायक और चिकित्सा मंत्री भी रहे हैं. वायरल ऑडियो में वे सारेखान गांव के सद्दाम से बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान वे जातिवाद और साम्प्रदायिकता को लेकर जमकर जहर उगल रहे हैं. ऑडियो में वे मंत्री टीकाराम जूली के लिए भी भद्दे शब्दों का उपयोग कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरे वक्त में करीब साढ़े चार हजार डंपर चलते थे, लेकिन अब नहीं. पूर्व मंत्री के वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद भी कांग्रेस की ओर से उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

Advertisement

ऑडियो के जवाब में बीजेपी का पलटवार
रामगंज मंडी विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने दुर्रू मियां पर विवादित बयान दिया है. दिलावर ने वीडियो जारी कर दुर्रू मियां को जहरीला सांप बताया है. दिलावर ने कहा कि ऐसे जहरीले सांपों का फन पकड़कर मसल देना चाहिए, उन्हें ठीक कर देना चाहिए.

'आंख और कान खोल लो गहलोत साहब'
दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत जी आंख और कान खोलो. आपकी पार्टी एक विशेष धर्म के खिलाफ है. आपकी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री दुर्रू मियां कह रहे हैं कि हिंदुओं को राजस्थान में नहीं चुना जाना चाहिए. दुर्रू मियां आपकी पार्टी के विधायक व मंत्री को गालियां दे रहे हैं. अगर प्रदेश में कानून व्यवस्था है तो ऐसे लोगों को जेल में क्यों नहीं डाला जा रहा है.
 
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का सांप्रदायिक चेहरा सामने आ गया है. पुनिया ने दुर्रू मियां के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. हालांकि ऑडियो सामने आने के बाद से पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं और मीडिया से बात करने से भी मना कर दिया है. वहीं कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने मामले से किनारा करते हुए कहा कि हमने ऑडियो सुना ही नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement